ASANSOLKULTI-BARAKAR

भू माफियाओं ने मजार शरीफ की जमीन को भी नहीं छोड़ा

बंगाल मिरर,‌ साबिर अली, कुल्टी: कुल्टी- शिल्पांचल मैं भू माफियाओं का आतंक किस कदर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब वह लोग धार्मिक स्थलों को भी बेच दे रहे हैं शिल्पांचल की प्रसिद्ध दरगाह डिसरगढ़ मजार शरीफ के खादिमों ने इलज़ाम लगाया है की काफी दिनों से भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मजार शरीफ प्रांगण की जमीनों को कब्जा कर आम लोगों तक गुमराह कर के बेचा जा रहा है। कई लोग भू-माफिया के चक्कर में आकर वहां अवैध जमीनो पर पक्के मकान भी बना लिया हैं।

इसी के मद्देनजर डिशेरगढ़ मजार शरीफ कमेटी के खादिम मुख्तार शाह, यासीन खान और अज़ीम शाह द्वारा कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में बीएलआरओ रेवेन्यू ऑफिसर सैकत चट्टोपाध्य के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कमेटी द्वारा साक्तोरिया मौजा के प्लाट नंबर 1120, 1122, 1123, 1124, 1126, 1129, 1119, 1127, 1104, 1114, 1115, 1116, 1117, 1118 को अवेध रूप से भू माफियों ने बीएलआरओ की मिली-भगत से जमीनों को अपने नाम कर के बैचने का आरोप लगाया है। वही बीएलआरओ रेवेन्यू ऑफिसर सैकत चट्टोपाध्य ने 1 घंटे बाद ये आश्वासन दिया कि आने वाली बुधवार को मजार कोमेटी को के साथ बैठक की जायेगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि चंद्रचूर मंदिर के आसपास भी भूमाफिया काफी सक्रिय हैं वहां भी बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन को और तालाब को भरकर भू माफियाओं ने कई एकड़ जमीन पर कब्जा किया हुआ है रेलपार का एक भू माफिया इनका सरगना है जो फिलहाल भूमिगत हो गया है

Leave a Reply