PANDESWAR-ANDAL

IOCL सर्वो की ब्रांडिंग का अनावरण अंडाल काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट पर

बंगाल मिरर, अंडाल : महारत्न कंपनियों में से एक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने लुब्रिकेंट्स के मशहूर ब्रांड सर्वो का आज काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के आगमन एवम प्रस्थान, दोनो ही लाउंज में उद्घाटन किया गया। इस सर्वो ब्रांड का अनावरण कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य हेड , पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय, श्री एल के एस चौहान के कर कमलों से हुआ। साथ ही साथ संयुक्त रूप से मुख्य महाप्रबंधक श्री तापस बिसाई ने भी अनावरण किया। सर्वो ब्रांड लुब्रिकेंट्स इंडियन ऑयल का हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के बाहर सर्वाधिक बिकने वाले लुब्रिकेंट्स में से एक है।

अनावरण के आयोजन पर ईडी एवं एसएच पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय श्री चौहान एवम महाप्रबंधक (लुब्रिकेंट्स), पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय श्री तापस बिशाई के अलावा मानस राउत्रे महाप्रबंधक (खुदरा बिक्री) पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय तथा ब्रह्मरछा गोस्वामी, लुब्रिकेंट्स बिक्री प्रबंधक, पश्चिम बंगाल राज्य कार्यालय उपस्थित थे। काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट के निर्देशक कैलाश मंडल ने पुष्पगुच्छ और उत्तरीय देकर श्री एल के एस चौहान का स्वागत किया।

Leave a Reply