ASANSOL

Asansol SBI CSP से हजारों की लूट

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल दक्षिण थानान्तर्गत 42 नंबर वार्ड अंतर्गत मोहिशिला कॉलोनी स्थित एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट (सीएसपी )  में बीती रात चार अपराधियों ने रुपया जमा करने के नाम पर घुस कर कैश से 25 हजार रुपये लूट लिये।। यह सीएसपी शेखर दे नामक एक व्यक्ति चलाते हैं । उन्होंने बताया कि रोज की तरह शनिवार रात को भी वह अपने आवासीय एसबीआई कस्टमर सर्विस पॉइंट में काम कर रहे थे । रात 8 बजे चार अपराधी वहां आए । दो बाहर में थे और दो रुपया जमा करने के नाम पर घुस गए । 

उन्होंने कहा कि वह लोग उन्हें पकड़ कर मारा पीटा एवं कैश से ग्राहकों के कलेक्शन का लगभग 25 हजार रुपया लेकर फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । मामले की जांच में जुट गई । कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । वहीं सूचना पाकर स्थानीय पार्षद डॉ . अमिताभ बासु मौके पर पहुंचे । उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है । पुलिस को बोला जाएगा कि मामले की जांच कर कार्रवाई कर चोरों को अविलंब गिरफ्तार कर लूट के रुपया बरामद करे ।

Leave a Reply