ASANSOLKULTI-BARAKAR

मजार की जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए बीएलएलआरओ के साथ बैठक

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी- शिल्पांचल की प्रसिद्ध दरगाह डिशेरगढ़ मजार शरीफ के खादिमों ने इलज़ाम लगाया था, की काफी दिनों से भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से मजार शरीफ प्रांगण की जमीनों को कब्जा कर आम लोगों तक गुमराह कर के बेचा जा रहा है। डिशेरगढ़ मजार शरीफ कमेटी के खादिम मुख्तार शाह, यासीन शाह और अज़ीम शाह ने कहा कि 38 एकड़ से अधिक जमीन को अवैध रूप से भू माफियाओं ने अपने नाम कर लिया है। खादिमों द्वारा कुल्टी बीएलआरओ कार्यालय में बीएलआरओ रेवेन्यू ऑफिसर सैकत चट्टोपाध्य समक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि आने वाली बुधवार को मजार कमेटी के साथ बैठक की जायेगी, बुधवार कमेटी के साथ बैठक हुई।

बैठक में कुल्टी बीएलएलआरओ जयदेब कर ने कहा की मज़ार कमेटी की समस्याओं को हमारे कार्यालय से जिला कार्यालय तक भेजे भेजेंगे। जिसने भी मज़ार प्रागंण जमीन को गैर कानूनी तरीके से अपने नाम चढ़ाया है, उस पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कमेटी को आश्वासन दिया कि कोई भी अवैध रूप से मजार कमेटी की जमीन में दखल करने की कोशिश करें तो आप अवैध कर्मियों पर पुलिस शिकायत ब 144 धारा लगा कर मुकदमा भी कर सकते हैं। मौके पर बी.एल.एल.आर.ओ जयदेब कर से मामले पर कमेटी के साधारण सदस्यों में मोहम्मद नय्यर और सिराज राजदान ने मसले को सुलझाया।

Leave a Reply