ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

Asansol से लापता छात्र को आरपीएफ ने गया से बरामद किया

बंगाल मिरर, आसनसोल : : आसनसोल साउथ थाना इलाके के एनएस रोड से गायब छात्र को आरपीएफ ने बरामद किया। गौरतलब है कि  कि एन एस रोड निवासी अमरेश गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य पुरुषोत्तम बुधवार को अचानक गायब हो गया था । जिसके बाद वाले बेहद परेशान थे। आज अचानक धनबाद आरपीएफ ने परिजनों को फोन करके बुलाया और आदित्य को उन्हें सौंप दिया । 

बताया जाता है कि आदित्य को नाटकीय ढंग से गया स्टेशन पर पाया गया । आरपीएफ ने उससे पूछताछ की , फिर उसे धनबाद आर पी एफ को सौंप दिया गया । यहां से आदित्य को उसके घरवालों को सौंप दिया गया । आदित्य बर्नपुर बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल में 12 वीं का छात्र है। कल सुबह पौने नौ बजे के बाद से वह गायब था।

Leave a Reply