ASANSOL

खेल दिवस पर डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के कन्यापुर से डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल की ओर से खेल दिवस पर सोमवार को हाफ मैराथन का आयोजन किया गया स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर कल्याणी नायक ने फ्लैग ऑफ कर मैराथन को रवाना किया इस मैराथन में स्कूल पर करीब 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

स्कूल के प्राचार्य डॉ कल्याणी नायक ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है इस उपलक्ष्य में यह हाफ मैराथन आयोजित किया गया है ताकि बच्चे भी खेलकूद के प्रति उत्साहित हो 2 किलोमीटर के इस दौर में स्कूल के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।

Leave a Reply