BusinessLatestNational

SBI ने जारी किया अलर्ट, YONO अपडेट के नाम पर आए मैसेज तो हो जाएं सावधान

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: SBI ने जारी किया अलर्ट, YONO अपडेट के नाम पर आए मैसेज तो हो जाएं सावधान । साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं ऐसे में सावधान रहना बहुत जरूरी है विभिन्न तरह के प्रलोभन से ठगी तो सामान्य बात है लेकिन अब लोगों को डरा कर ठगी की जा रही है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों को मैसेज किया जा रहा है कि उनका यू नो एफ ब्लॉक हो चुका है इसलिए वह लोग दिए गए लिंक को क्लिक कर उस पर अपना डिटेल डाल कर इसे वेरीफाई करें अगर आपने ऐसा किया तो देखते ही देखते आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है इसलिए स्टेट बैंक की ओर से चेतावनी संदेश जारी कर सभी ग्राहकों को सचेत किया गया है

Fake message
SBI original message

ठगों की ओर से जो मैसेज भेजा जा रहा है उसमें लिखा जा रहा है कि आपका योनो अकाउंट ब्लॉक हो चुका है नीचे दिए लिंक पर पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करें भूलकर भी इस लिंक पर क्लिक ना करें वरना आप परेशानी में पड़ सकते हैं

इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संदेश जारी किया गया है कि किसी भी तरह के केवाईसी अपडेट योनो अकाउंट बंद होने सिम कार्ड ब्लॉक होने पर इन कार्ड वेरीफिकेशन को लेकर आने वाले फर्जी मैसेज पर कोई रिप्लाई नहीं करें बैंक की ओर से इस तरह का कोई संदेश नहीं भेजा गया है

Leave a Reply