PURULIA-BANKURAधर्म-अध्यात्म

Saraswati Club : गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, काजल मित्र : पारबेलिया सरस्वती क्लब के तत्वावधान में सोमवार को पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान में 24 गणेश उत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएनटीटीयूसी के पुरुलिया जिला अध्यक्ष उज्जवल कुमार, केएमसी के अध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव आरके त्रिपाठी,एचएमएस के महासचिव एस के पांडेय सहित अन्य ने मंगल दीप जलाकर किया। इस दौरान यहां गणेश उत्सव का शुरुआत करने वाले नितुरिया ब्लॉक तृणमूल के तत्कालीन अध्यक्ष रहे सवर्गीय शशि भूषण प्रसाद यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकी स्मृति में 1 मिनट का मौन रखा गया।

 इसके बाद पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन  किया आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल कुमार ने  जबकि मूर्ति का विमोचन शिवकांत पांडेय ने किया.मुख्य अतिथि आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष उज्जवल कुमार इस अवसर पर गणेश भगवान की विधिवत पूजा की।उन्होंने कहा गणों के देवता के कारण इन्हें गणपति एवं विघ्नहर्ता विनायक कहा जाता है। आज इसी तिथि पर सभी देवी देवताओं में सबसे पहले पूजे जाने वाले भगवान गणेश का जन्म हुआ था। भगवान गणपति की विधिवत पूजा करने से सारे दुखों का हरण और जीवन मंगलमय होता है।विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा से इलाके में सुख समृद्धि की कामना की। 

 उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा की कृपा से सुख समृद्धि बनी रहती है संकटों का नाश होता है.उन्होंने पूजा की शुरुआत के लिए सवर्गीय शशि भूषण प्रसाद यादव की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस क्रम में नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि हम लोग बड़े भाई सवर्गीय शशि भूषण प्रसाद यादव के इस धरोहर को आगे भी चलाते रहेंगे। इस वर्ष ₹9 लाख का बजट आया है। अगले बस थोड़ा और अच्छा से करने का इरादा है। आगे के 2 वर्षों में कोरोणा संक्रमण के कारण उस रूप में आयोजन नहीं किया जा सका। इस बार विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा बनी है। उन्होंने कहा पंडाल निर्माण में इको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल किया गया है। हम लोग प्लास्टिक पॉलीथिन की वस्तुओं के इस्तेमाल से बचे हुए हैं।

मौके पर नितुरिया पंचायत समिति की अध्यक्षा सरस्वती टुडू सोरेन, एचएमएस के उपाध्यक्ष नागेश्वर मोदी,भामस के जयनाथ चौबे, तृणमूल के अपराजित बनर्जी, डॉ सुबल चक्रवर्ती, रघुनाथपुर विधानसभा के प्रार्थी रहे हजारी बाउरी, एस यू सी आई के नवनी चक्रवर्ती, गुणाराम गोप, दामोदर सिंह, रघुनाथपुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भवेश चटर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मंच का संचालन अशोक बनर्जी ने किया।

Leave a Reply