LatestPoliticsWest Bengal

BJP के साथ फिर हो गया खेला, मुकुल राय बने PAC अध्यक्ष

बंगाल मिरर, राज्य ब्यूरो, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा में भाजपा को बड़ा झटका दिया। भाजपा से शामिल हुए   मुकुल रॉय राज्य विधानसभा की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष  चुने गये हैं। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा सत्र के अंत में उनके नाम की घोषणा की. लेकिन विपक्षी विधायक मुकुल के नाम की घोषणा के विरोध में विधानसभा से बहिष्कार कर गए।

mukul roy
mukul roy file photo

उसके बाद नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएसी के अध्यक्ष की नियुक्ति आमतौर पर विपक्ष की ओर से की जाती है. लेकिन टीएमसी ने सत्ता के बल पर उस परंपरा को तोड़ा है. मुकुल रॉय को किसी बीजेपी विधायक ने उम्मीदवार नहीं बनाया है. हालांकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के एक सदस्य ने एक निर्दलीय उम्मीदवार ने मुकुल के नाम की सिफारिश की.एगरा के tmc विधायक ने भी मुकुल के नाम का प्रस्ताव रखा।

35 करोड़ के स्मार्ट लाइट योजना में लापरवाही, कंपनी पर नगरनिगम ने करायी एफआईआर

फर्जी वैक्सीन कांड में राज्य सरकार को राहत, हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच से फिलहाल इंकार किया 

Leave a Reply