ASANSOL

Fosbecci एवं नॉर्थ प्वाइंट स्कूल का एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड 3 को

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल क्लब में 3 सितंबर को  फास्बेक्की एसोसिएशन की तरफ से नॉर्थ प्वाइंट स्कूल एजुकेशनल एंड स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया है । इसे लेकर आज आसनसोल के आश्रम मोड़ इलाके में स्थित होटल पार्वती इंटरनेशनल मैं एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

फास्बेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान व महासचिव सचिन्द्रनाथ राय ने बताया कि 3 तारीख को आसनसोल क्लब में सुबह 11:00 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान आसनसोल आरके मिशन के महाराज स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे कार्यक्रम में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे इनके अलावा रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम के भी उपस्थित रहने की संभावना है इनके अलावा एच एन मिश्रा एस एन दारूका दीपक रुद्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगेइस मौके पर फास्बेक्की के मनोज साह, निखिलेश उपाध्याय आदि मौजूद थे

Leave a Reply