ASANSOLASANSOL-BURNPURRANIGANJ-JAMURIA

Asansol के पूजा पंडालों का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर आसनसोल: ( Asansol News In Hindi ) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार राज्य की कई दुर्गा पूजा पंडालों की वर्चुअल उदघाटन की। उसी क्रम में आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों के कई पूजा पंडालों का उन्होंने उद्घाटन किया। बर्नपुर के भारती भवन में आयोजित आदि पूजा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने वर्चुअल तौर पर किया वहीं स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकंठम पश्चिम बर्दवान के जिला शासक अरुण प्रसाद डीसीपी अभिषेक मोदी वार्ड संख्या 78 के पार्षद तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रुद्र आदि उपस्थित थे।

आसनसोल के कल्याणपुर सार्वजनिक आदि दुर्गा पूजा पंडाल का वर्चुअल माध्यम से कोलकाता से ममता बनर्जी ने उदघाटन किया। उसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल देवराज दास ने दीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का उदघाटन किया।


इस मौके पर सीआई स्नेहमय चक्रवर्ती, उत्तर थाना प्रभारी तनमय राय, प्रशांत भट्टाचार्य, अनूप घोषाल, तापस सेनगुप्ता, इंद्रनिल चक्रवर्ती, आलोक आचार्य, पीयूष बागची आदि उपस्थित थे। इस संबंध में अनूप घोषाल ने कहा कि यहां की पूजा ग्रामीण बंगाल की तर्ज पर दरसायी गई है। स्थानीय मूर्तिकार द्वारा मूर्ति बनाई गई है।

इसके अलावा रानीगंज के काली तलाई स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया मौके पर एसीपी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। जमुरिया में भी पंडाल का उद्घाटन सीएम द्वारा किया गया मौके पर विधायक हरेराम सिंह, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी थाना प्रभारी राहुल देव मंडल, पवन मवांडिया आदि मौजूद थे

Leave a Reply