ASANSOL

Asansol महाअष्टमी पर पंडालों में सुबह उमड़ा जन समुद्र, शाम में बरसे बदरा

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol महाअष्टमी पर पंडालों में सुबह उमड़ा जन समुद्र, शाम में बरसे बदरा। जैसा कि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था ठीक वैसा ही हुआ सप्तमी के बाद आज महाअष्टमी को भी जमकर बारिश हुई सुबह पुष्पांजलि देने के लिए विभिन्न पूजा मंडप में जन समुद्र उमड़ पड़ा शहर के विभिन्न पंडालों में खचाखच भीड़ भरी रहे लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट लिया उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को एक और जहां दोपहर में बर्नपुर इलाके में बारिश से राहत मिली तो आसनसोल वासी भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे थे कि इंद्रदेव ने शाम होते-होते उनकी भी ख्वाहिश पूरी कर दी और झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया

हालांकि बारिश के कारण पूजा पंडालों के आसपास कीचड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है वही मेले में रोजी रोटी के लिए दुकान लगाने वाले चिंतित और परेशान हैं इन चार दिनों का इंतजार उन्हें साल भर होता है और अगर इसी तरह बारिश होती रही तो लोग मेला घूमने काम आएंगे जिससे उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होगी कल कल सुबह हुई बारिश के बाद शाम को मौसम खुशनुमा था तो पूजा पंडाल भी खचाखच भरे थे आज जब लोग घूमने निकलने वाले थे ठीक उसी समय बदरा बरस गए कुछ तो उसकी अनदेखी कर घूमने के लिए निकल पड़े लेकिन कुछ पीछे हट गए । कोरोना संकट के कारण 2 साल बाद दुर्गा पूजा का आयोजन पहले की तरह हो रहा है इसलिए इस बार उसका भी काफी अधिक देखा जा रहा है लोग बारिश की अनदेखी कर घूमने के लिए पंडालों में उमड़ रहे हैं अब देखना है कि नवमी और दशमी को क्या होता है।

Leave a Reply