ASANSOLBARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ECL कर्मी की परित्यक्त खदान में डूबने से मौत

बंगाल मिरर, आसनसोल: ECL कर्मी की परित्यक्त खदान में डूबने से मौत। नहाने के दौरान परित्यक्त खदान में डूब जाने से 1ecl कर्मी की मौत हो गई मृत कर्मी की पहचान 54 वर्षीय प्रदीप बाउरी के रूप में हुई है। यह घटना बाराबनी थाना अंतर्गत पानुड़िया इलाके में हुई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई दमकल कर्मियों और सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया तथा सेवन बटालियन की टीम भी आई।

गोताखोरों ने घंटे छानबीन के बाद दोपहर करीब 1:00 शव को खदान के अंदर से बरामद किया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सुबह प्रदीप खदान में नहाने के लिए आया था उसी दौरान अचानक वह खदान में डूब गया।

Leave a Reply