RANIGANJ-JAMURIA

श्री दुर्गा सेवा समिति द्वारा जामुड़िया ठाकुरबाड़ी में सामूहिक विवाह का आयोजन

बंगाल मिरर, धनंजय तिवारी, जामुड़िया:सनातन धर्म में देवीपक्ष को अति उत्तम माना जाता है अतः इसे ध्यान में रखते हुए जामुडिया की धार्मिक एव समाजिक संस्था श्री दुर्गा सेवा समिति की ओर से विजया दशमी के उपलक्ष्य में जामुड़िया ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर आसनसोल नगरनिगम के शिक्षा विभाग के मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी(राना)ने कहा कि श्री दुर्गा सेवा समिति दुर्गा-पूजा के शुभ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह का आयोजन स्वागत योग्य कदम है।उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन सभी संस्थाओं को बढ चढ़ कर करना चाहिए जिससे लोगों का कल्याण हो सके।कार्यक्रम के दौरान नगरनिगम के 4 नंबर वार्ड पार्षद सह पूर्व बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि दुर्गा सेवा समिति का एक अलग ही सुनाम है तथा ऐसे आयोजन कर समिति अपनी ख्याति को और प्रसिद्ध कर रही है।

इस दौरान श्री दुर्गा सेवा समिति के सचिव पवन मावंडिया ने कहा कि श्री दुर्गा सेवा समिति आगामी वर्ष के फरवरी माह में मेगा सामुहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है जिसपर कार्य शुरू हो गया है।सामुहिक विवाह के दौरान विभिन्न समाजिक संगठनों,महिला समितियों की ओर से वर एव वधु पक्ष को उपहार दिया गया।वहीं इस दौरान समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल टिबरेवाल,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी,मानीकचंद साहुवाला,मनोज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply