ASANSOL

पटेल समाज द्वारा नवरात्रि व शरद पूर्णिमा पर रंगारंग कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल : पटेल समाज द्वारा नवरात्रि व शरद पूर्णिमा पर रंगारंग कार्यक्रम। आसनसोल स्थित पटेल भवन में नवरात्रि एवं शरद पूर्णिमा के उपलक्ष में पटेल समाज द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस दौरान 9 दिनों तक गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया था जिसमें पटेल समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मैं आयोजित सांस्कृतिक आयोजनों से ऐसा लग रहा था मानो पटेल भवन में गुजरात उतर आया हो।

आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक बतौर अतिथि उपस्थित भी हुए थे पटेल समाज के विशिष्ट समाजसेवी तुलसी भाई पटेल ने उनका स्वागत किया था। युवा समाजसेवी व्यवसाई आशीष पटेल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पटेल समाज द्वारा नवरात्रि पर यह आयोजन किया जाता है जिसका समापन शरद पूर्णिमा के दिन हुआ इस दिन बच्चों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Leave a Reply