ASANSOLSPORTS

Asansol में जुटे देशभर के 1350 शूटर, मेडल पर साध रहे निशाना

आसनसोल राइफल क्लब में 15 अक्टूबर तक चलनेवाली 31 वें आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन

बगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल राइफल क्लब में 9 से 15 अक्टूबर तक चलनेवाली 31 वें आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन रविवार को आसनसोल राइफल क्लब में मुख्य अतिथि आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया। डीआरएम ने प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा के बाद शूटिंग रेंज में निशाना भी साधा। इस अवसर पर नेशनल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ढल, आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज, राज्य सशस्त्र पुलिस बल के सीओ पारिजात बिश्वास, इंडिया इंटरनेशल स्कूल के निदेशक एके शर्मा, राइफल क्लब की ओर से संदीप सामंत, अनुपम पांडेय, तुलसी दास, सुजीत बोस, अशोक चटर्जी, श्यामल सिन्हा, नारायण अग्रवाल, विश्वजीत घोषाल, रुपेश साव आदि उपस्थित थे।

इस संबंध में नेशनल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ढल ने बताया कि आसनसोल में सिर्फ राइफल की प्रतियोगिताएं हो रही है। इसके दो इवेंट प्रोन और थ्री पोजीशन के मैच सोमवार से खेले जायेंगे। इन स्पर्धाओं में देशभर से 1300 शूटर हिस्सा ले रहे हैं।  पिस्टल की स्पर्धा केरल में आयोजित होंगी।यह प्री नेशनल प्रतियोगिता है। यहां से शूटर भोपाल में होने वाले नेशनल शूटिंग के लिए क्वालीफाई करेंगे। 13 अक्टूबर को पहला पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा । 15 अक्टूबर को अंतिम पुरस्कार वितरण के साथ ही समापन समारोह होगा। 

Leave a Reply