ASANSOL

Asansol उत्तर थाना इलाके में सीसीटीवी, थाना प्रभारी कक्ष का सीपी ने किया उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थाना की तरफ से आज थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम ने नए सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन किया इसके साथ ही आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी के नवनिर्मित कमरे का भी उद्घाटन किया गया इसके उपरांत आसनसोल उत्तर थाना के सामने के मैदान में शारद सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर यहां आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर नीलकंठम, एसीपी देवराज दास, आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी तन्मय राय सहित तमाम आला पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।

इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुधीर नीलकंठम ने कहा कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक एक बहुत महत्वपूर्ण समय रहता है और बहुत खुशी की बात है की प्रशासन ने आम जनता के सहयोग से इस समय को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से पार किया है उन्होंने कहा कि समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो वातावरण को अस्थिर करने की कोशिश करते हैं उन्होंने सभी से ऐसे लोगों की बातों को नजरअंदाज करने की अपील की और कहा कि ऐसे लोगों द्वारा फैलाए जा रहे गलत बातों से बचने की जरूरत है

उन्होंने कहा कि मां काली की पूजा की जा रही है कोरोना के कारण बीते 2 सालों मैं यह आयोजन नहीं किया जा सका था लेकिन इस साल यह आयोजन फिर से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि मां काली के आशीर्वाद और आसनसोल उत्तर इलाके के लोगों के सहयोग से भविष्य में भी इलाके में शांति बनी रहेगी और इसी तरह से सभी मिलजुल कर हर त्योहार को मनाते रहेंगे ।

वहीं शारद सम्मान को लेकर एसीपी देवराज दास ने कहा दुर्गा पूजा और काली पूजा का बहुत अच्छी तरह से समापन हुआ इसके अलावा मोहर्रम भी काफी शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया इसमें सिर्फ प्रशासन नहीं बल्कि मीडिया कर्मियों विभिन्न समाजसेवियों दुर्गा पूजा काली पूजा कमेटियों मोहर्रम अखाड़ा महावीर अखाड़ा के प्रतिनिधियों का अहम योगदान रहा देवराज दास ने कहा के विभिन्न धर्मों के त्योहारों को आसनसोल में सभी मिलजुल कर मनाते हैं इसमें धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता सभी एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर इन त्योहारों का पालन करते हैं इसीलिए आसनसोल को सिटी ऑफ ब्रदरहुड कहा जाता है । उन्होंने कहा कि आसनसोल की जनता के इस जज्बे को सलाम करने के लिए शारद सम्मान का आयोजन किया गया है इसके तहत उत्तर थाने के कई कर्मियों अधिकारियों और सीपीवीएफ कर्मियों को यह सम्मान दिया गया वही पवित्र बनर्जी परितोष सान्याल और सुजीत वाल्मीकि गोभी इस सम्मान से नवाजा गया । इसके अलावा बिग बजट और स्मॉल बजट की कई पूजा कमेटियों को तथा समाज के विभिन्न वर्गों के कई प्रतिष्ठित लोगों को भी इस सम्मान से नवाजा गया

Leave a Reply