ASANSOL

Asansol हुआ छठमय, विभिन्न हिस्सों में पूजा सामग्री वितरित

बंगाल मिरर, आसनसोल : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरा आसनसोल शिल्पांचल छठमय हो गया है। विभिन्न हिस्सों में विभिन्न संगठनों द्वारा छठ को लेकर पूजा सामग्री, सूप, साड़ी वितरण किया गया।  आसनसोल सिटी बस स्टैंड परिसर में आईएनटीटीयूसी के पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की तरफ से सैकड़ों छठ व्रतियों को सुप तथा अन्य पूजन सामग्री वितरित की गई इस मौके पर संगठन के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया पार्षद राजेश तिवारी मनोज रजक मोहम्मद साबिर खान सहित तमाम बस कर्मी उपस्थित थे । इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि हर साल आईएनटीटीयूसी की तरफ से यह कार्यक्रम किया जाता है जहां बस कर्मियों और उनके परिवारों को ध्यान में रखते हुए सूप तथा अन्य पूजन सामग्री वितरित की जाती हैं उन्होंने बताया कि छठ आस्था का महापर्व है और सभी इस त्यौहार को अच्छी तरह से बना सके इस वजह से इस का आयोजन किया जाता है उन्होंने सभी को आने वाले छठ की बधाई दी और उम्मीद जताई कि छठ मैया सभी की मनोकामना पूरी करेंगी।

वहीं  आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से छठ व्रतियों में सुप तथा अन्य पूजन सामग्री और साड़ियां बांटी गई इस दिन सैकड़ों छठ व्रतियों तथा महिलाओं के बीच यह सामग्रियां बांटी गई इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा अभिषेक केडिया आनंद पारिख सहित और भी कई गणमान्य लोग मौजूद थे इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ व्रतियों के लिए 2 दिनों के अवकाश की घोषणा की है ताकि वह अच्छी तरह से इस आस्था के महापर्व को मना सके इसी क्रम में आसनसोल में भी महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से हर साल यह कार्यक्रम किया जाता है जहां छठ व्रतियों को सुप तथा साड़ियां और अन्य पूजन सामग्री प्रदान की जाती है उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार इंसान को इंसान से जोड़ता है और छठ भी इसका अपवाद नहीं है उन्होंने सभी से एकजुट होकर छठ पर्व को मनाने का आव्हान किया और छठ मैया से प्रार्थना की कि वह सभी को स्वस्थ रखें सुरक्षित रखें। वहीं धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, समाजसेवी बिनोद गुप्ता, मुकेश शर्मा आदि मौजूद थे।

आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे शिल्पांचल में जोर शोर से तैयारियां की जा रहे हैं इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के पार्षद रणबीर सिंह जीतू के नेतृत्व में साड़ी वितरण किया गया।  इस मौके पर समाजसेवी शंकर चटर्जी रिजू, अभिनव मुखर्जी आदि उपस्थित थे इस मौके रणबीर सिंह ने कहा कि आस्था के महापर्व छठ को मनाने के लिए आज यह कार्यक्रम किया गया था ताकि छठ व्रतियों कोई असुविधा ना हो उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम और वह व्यक्तिगत रूप से भी हमेशा छठ व्रतियों के साथ हैं और कभी भी किसी भी चीज की जरूरत होगी वह जरूर उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे । 

Leave a Reply