उद्योगपति सुबोध पोद्दार के आकस्मिक निधन से शोक
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज के उद्योगपति सुबोध पोद्दार का आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई। सीमेंट कारखाने के मालिक सुबोध पोद्दार सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों में से थे। उनके निधन पर एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया और महासचिव रवि मित्तल ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से एसोसिएशन को अपूरणीय क्षति हुई है।


वहीं श्री पोद्दार के निधन पर जामुड़िया के समाजसेवी व व्यवसायी अजय खेतान, आरके मित्तल, रानीगंज के आरपी खेतान, संदीप भालोटिया, अरुण भरतिया आदि ने भी गहरा दुख जताया।
- এইচডিএফসি ব্যাঙ্কের আরো একটি শাখা চালু শহরে, উদ্বোধনে মেয়র
- Cattle Smuggling अब भी जारी ?
- Asansol स्टेशन पर जसीडीह-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस के स्टॉपेज समय में वृद्धि
- Asansol : बीच सड़क पर टोटो चालक और डेंटिंग मिस्त्री का हाई वोल्टेज ड्रामा, जमकर बरसाए लात घूंसे
- ECL कार्यालय में आक्रोशित ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, अंडाल में धंसान से भड़के