ASANSOL

Asansol Atwal बिल्डिंग में अवैध मार्केट बंद करें, वरना होगी कार्रवाई : मेयर

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol Atwal बिल्डिंग में मार्केट बंद करें, वरना होगी कार्रवाई : मेयर। आसनसोल के ऐतिहासिक अटवाल भवन में अवैध रूप से बनाए गए मार्केट में अवैध रूप से चल रहे मार्केट को लेकर नगर निगम ने सख्त रवैया अख्तियार किया है मेयर विधान उपाध्याय ने खुद पत्र लिखकर कंपनी को सूचित किया है कि वह अवैध रूप से चल रहा व्यवसाय बंद करें अन्यथा नगर निगम द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि एक गिरोह ने लाखों रुपए के वारे न्यारे कर अवैध रूप से नगर निगम के ऐतिहासिक अटवाल भवन में अवैध रूप से रिमोल्डिंग कर मार्केट बनाया और उसे एक बड़ी कंपनी को दे दिया है उस कंपनी द्वारा वहां मार्केट खोल दिया गया जिसकी जानकारी होने पर नगर निगम ने उस कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है इसके बाद नगर निगम द्वारा पुलिस कमिश्नर को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था

पुलिस का कहना है कि नगर निगम कार्रवाई करें पुलिस हर तरह का सहयोग करने के लिए तैयार है जिसके बाद अब नए सिरे से मेहर विधान पाध्य ने कंपनी के अधिकारी को नोटिस जारी कर बिना लाइसेंस चल रहे व्यवसाय को बंद करने को कहा है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है अब देखना है मेयर के इस पत्र का क्या असर होता है या पहले की तरह ही यह पत्र से कागजों में सिमट कर रह जाते हैं

Leave a Reply