RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj सड़क हादसे में दो की मौत

बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज : ( Asansol Raniganj News Today ) रानीगंज में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई दोनों ही युवक रानीगंज के निवासी थे. । मृतक युवक की पहचान रानीगंज के गिरजा पाड़ा निवासी इंद्रजीत नाथ(25) गौरव पॉल(25) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रानीगंज से दुर्गापुर की ओर जा रहे बाइक पर सवार दो युवकों को मंगलपुर के बख्तानगर गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर किसी वाहन ने धक्का मार कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थाना के पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक आंध्र प्रदेश की नंबर प्लेट वाली बाइक लेकर दुर्गापुर से रानीगंज की ओर आते समय वक्तनगर के पास किसी वाहन ने धक्का मारकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवकों में एक की मौत सड़क पर और दूसरे युवक की मौत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।

Leave a Reply