ASANSOLDURGAPURPANDESWAR-ANDAL

उत्तर थाना प्रभारी शांतनु को दी गई विदाई

बंगाल मिरर, संदीप प्रसाद, आसनसोल ः आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी को अंडाल थाना का प्रभारी बनाये जाने पर शनिवार की शाम विभिन्न संगठनों की ओर से सम्मानित कर विदाई दी गयी। वार्डड 23 की पूर्व पार्षद सीके रेशमा ने कहा कि शांतनु अधिकारी काफी सक्रिय एवं सुलझे हुए पुलिस अधिकारी है।

वही रक्तदाता संगठनों की ओर से प्रवीर धर एवं बेलाल खान के नेतृत्व में उन्हें सम्मानित किया गया ।गौरतलब है कि दुर्गापूजा के पहले आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में दो थानेदारों का तबादला किया गया है। शुक्रवार को पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी को अंडाल थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं दुर्गापुर बी जोन ओपी प्रभारी मनोरंजन मंडल को नार्थ थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

photo ujjal dasgupta

 

Leave a Reply