LatestNational

Indian Railway UTS Booking : Unreserved टिकट बुकिंग पर बड़ा फैसला

अब ऐप से लोकेशन के 20 किलोमीटर दायरे के स्टेशनों के टिकट होंगे बुक

बंगाल मिरर, आसनसोल: Indian Railway UTS Booking :  Unreserved टिकट बुकिंग पर बड़ा फैसला। भारतीय रेलवे ने मोबाइल ऐप के माध्यम से अब अनरिजर्व्ड रेलवे टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिससे देश के करोड़ों रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी रेल यात्रियों को टिकट कटाने के लिए अब बुकिंग काउंटर पर कतार नहीं लगाना होगा यह सुविधा तो पहले से ही दी जा रही थी लेकिन अब आप अपने स्टेशन यह लोकेशन के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में जो भी स्टेशन है वहां से टिकट कटा सकते हैं पहले यह 2 किलोमीटर तक ही लागू था।

रेलवे ने गैर उपनगरीय क्षेत्र के लिए इसे बढ़ाकर 20 किलोमीटर और उपनगरीय के लिए 5 किलोमीटर कर दिया है उदाहरण के तौर पर अगर आप आसनसोल में हैं तो आसनसोल से ही आप बराकर, कुल्टी, सीतारामपुर, बर्नपुर, मधुकुंडा, रानीगंज काली पहाड़ी आदि स्टेशनों से किसी भी स्टेशन के लिए टिकट घर बैठे ही कटा सकेंगे इसके लिए आपको स्टेशन के आसपास जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Indian Railway UTS Booking एक ओर रेलवे के इस फैसले से जहां करोड़ों रेल यात्रियों की सुविधा होगी वही दूसरी ओर यूनियनों की ओर से आशंका जताई जा रही है कि यह रेलवे का प्लान धीरे-धीरे बुकिंग काउंटर को समाप्त करना है यह एक तरह से रेलवे में नौकरी के अवसर को समाप्त करने का एक कदम है जिस तरह से मोदी सरकार धीरे-धीरे रेलवे का निजीकरण कर रही है नई नियुक्तियां बंद है यह उसी कड़ी में एक कदम और है

Leave a Reply