ASANSOL

School Event : DPS Asansol का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल : दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल का छठा वार्षिकोत्सव विगत दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । उत्सव का रूप रंग ‘ओडिसी’ यानी ‘लंबी उतार – चढ़ाव वाली यात्रा’ को आधार बनाकर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों का समावेश किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल की प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ नंदिनी चौधरीसेन, प्रो.वाइस चेयरमैन प्रतीक गोयनका, संरक्षिका श्रीमती मंजू गोयनका, प्रबंधन समिति की सदस्य अंकिता गोयनका, प्रधानाचार्य आर.डी.शर्मा, दामोदर घाटी निगम के जनरल मैनेजर रुद्र प्रताप सिंह, CISF यूनिट DVC मैथन के डिप्टी कमांडेंट प्रदीप विश्वकर्मा एवं कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति घोष द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल आसनसोल के संस्थापक स्वर्गीय श्री रमेश गोयनका जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करके आरंभ किया गया।

प्रधानाचार्य आर.डी.शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ नंदिनी चौधरीसेन एवं प्रो. वाइस चेयरमैन प्रतीक गोयनका को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रार्थना गीत ‘मेक-मी-अ-चैनल-ऑफ…’ से शुरुआत की । स्वागत गीत के साथ-साथ शिव तांडव नृत्य ने पूरे माहौल को आनंद के साथ – साथ भक्तिमय कर दिया । इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने ‘लाइक -टू -मूव -इट और ‘बाकी सब फर्स्ट क्लास है’, ‘सिंबा, रॉकी – टीकी ,’ बेंगा बॉय और ‘टापा -टीनी ‘ नृत्य पेश कर दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। वरिष्ठ छात्र -छात्राओं ने शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य पेश किया । लोगों तथा विशेष रूप से बच्चों में मोबाइल फोन के प्रति आसक्ति और उसका दुष्परिणाम दिखाते हुए अंग्रेजी नाटक ‘सोनेट -ऑफ- टेक्नोलॉजी‘ ने सुंदर प्रस्तुति कर सभी को आगाह किया कि किसी भी टेक्नोलॉजी का उपयोग यथानुसार ही करना चाहिए ।

साथ ही साथ हिंदी नाटक ‘आत्मा की खोज’का मंचन कर समाज और देश में फैल रही अराजकता को दर्शकों तक पहुंचाने का छोटा-सा किन्तु सफल प्रयास किया गया । विद्यालय के छात्रों की गायन मंडली ने हिंदी तथा अंग्रेजी भाषाओं के मधुर गीतों से सबको मंत्र -मुग्ध कर सभी को गुनगुनाने के लिए बाध्य कर दिया। संगीत के क्षेत्र में बच्चों द्वारा प्रस्तुत वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी ने मुख्य रूप से सभी को आकर्षित किया । ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों ये बच्चे पेशेवर रूप से वाद्ययंत्र बजाने वाले हों ।

दर्शकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ नंदिनी चौधरी सेन ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी महारत हासिल करने का प्रयास करते रहना चाहिए । उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की । साथ ही इस बात से आश्वस्त दिखी कि डीपीएस आसनसोल देश, समाज और छात्रों के बेहतर भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री प्रतीक गोयनका ने कहा कि डीपीएस आसनसोल छात्रों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करता रहा है और हमेशा करता रहेगा क्योंकि आधुनिक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ अन्य कौशलों के विकास की सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य रहा है

प्रधानाचार्य आर.डी .शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट में प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया । साथ ही उन्होंने स्कूल की आगामी वर्षों हेतु ढांचागत विकास योजना भी साझा की I मुख्य अतिथि डॉ नंदिनी चौधरीसेन के कर कमलों द्वारा सत्र 2020-21 के दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अनंत शर्मा, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अनन्या कश्यप एवं राज नंदिनी शाह तथा तृतीय स्थान प्राप्त सुयश जायसवाल तथा सत्र 2021-22 में दसवीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अमीषा बाँका, द्वितीय स्थान प्राप्त अंकिता रंजन,तृतीय स्थान प्राप्त ए.वैष्णवी तथा गणित विषय में 100% अंक प्राप्त अमीषा बाँका एवं संस्कृत में 100%अंक प्राप्त उपांशु दास को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया I

साथ ही प्रो. वाइस चेयरमैन प्रतीक गोयनका के कर कमलों द्वारा सत्र 2021-22 की बारहवीं में विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर राकेश महतो प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर कला संकाय की कोमल सिंह और तृतीय स्थान पर विज्ञान संकाय की स्नेहा कविराज को भी ट्रॉफी देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम के अंत में स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती दीप्ति घोष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया । राष्ट्रगान के साथhकार्यक्रमhकीhसमाप्तिhकी घोषणा की गई।

Leave a Reply