PANDESWAR-ANDAL

इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया

बंगाल मिरर, अंडाल ::- गुरुवार के दिन इंडिया इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक श्री अशोक शर्मा जी, विद्यालय की ट्रस्ट उपाध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा जी, प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिष्ठा चंदा पाल जी, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती झूमा गायेन जी, जुनियर इंचार्ज श्रीमती गार्गी शर्मा जी, मुख्य अतिथि योगीराज अमरज्योति जी-गुरुजी, श्री कैलाश मंडल जी. हवाई अड्डे के निदेशक (बी. ए. पी. एल.), श्री राजा दास गुप्ता जी उपाध्यक्ष परियोजना और बुनियादी ढांचा (बी. ए. पी. सल.), श्री अतुल शर्मा जी- स्कूल वस्तुकार और इंजीनियर, समस्त शिक्षक गण एवं छात्र गण मौजूद रहे।

तत्पश्चात पुष्प गुच्छ एवं उत्तरीय द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन, दीप प्रज्जवलित करके, ॐ का जाप एवं गायत्री मंत्र से हुई। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस वर्ष का वार्षिक उत्सव का मुख्य विषय रहा- ‘अनेकता में एकता। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने नृत्य एवं गीत के माध्यम से भारत में एकता – विविधता में एकता को दर्शाया। अनेकता को संजोये हुए भारत उस गुलदस्ते की तरह है, जिसमें भिन्न-भिन्न रंगों के फूलों एवं पत्तियों को इस तरह रखा जाता है कि उनकी शोभा द्विगुणित हो जाती है। विद्यालय के सांस्कृतिक में कक्षा एल. के. जी. से लेकर 8वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं छात्रों द्वारा वृक्षारोपण का शुभ कार्य किया गया। इस अवसर पर निदेशक महोदय, प्रधानाचार्या महोदया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों के उत्साह को बढ़ाने, भविष्य में आगे बढ़ने तथा जीवन में कभी हार ना मालकर आगे बढ़ते जाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया, आर्शीवचन दिया गया एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इसके बाद स्वागत गीत गाया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना पर उद्घाटन नृत्य किया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा तूं प्यार का सागर है… गीत पर समूह गायन प्रस्तुत किया गया साथ ही स्कूल क्योर द्वारा संगीत, भजन तथा शास्त्रीय संलयन किया गया, शिक्षकों द्वारा गीत गाया गया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा कार्यक्रम के विषय अनेकता में एकता पर समूह नृत्यू प्रदर्शन किया गया । अन्ततः धन्यवाद प्रस्ताव के बाद राष्ट्रगान और आतिशबाजी का प्रदर्शन कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Leave a Reply