ASANSOL

Asansol के वरिष्ठ भाजपा नेता एसएन लांबा का निधन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol के वरिष्ठ भाजपा नेता एसएन लांबा का निधन। आसनसोल के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ लांबा के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली उनके निधन पर सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया विधायक अग्निमित्र पाल भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी समेत तमाम नेताओं ने गहरा शोक जताया है। भाजपा ट्रेडर्स सेल के प्रदेश को कन्वेनर सुब्रत घांटी उर्फ मीठू घांटी ने कहा कि एस एन लांबा के निधन से हम सब काफी मर्माहत हैं । भाजपा ने यहां अपना एक अभिभावक खो दिया ।

गौरतलब है कि सुरेंद्रनाथ लांबा लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे उन्हें आसनसोल का आडवाणी भी कहा जाता था वह काफी दिनों तक जिला अध्यक्ष रहे इसके साथ ही वह भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ थे कल रात उनका निधन हो गया।

Leave a Reply