ASANSOL

गरीबों के सम्मान के लिए 29 को रैली : सिन्टू

बंगाल मिरर, आसनसोल : भुइयां उत्थान समिति के प्रमुख एवं तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिन्टू भुईया के नेतृत्व में आज जमुरिया में जुलूस का आयोजन किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को आसनसोल की धरती पर, तमाम गरीब, पिछड़े ,आदिवासियों के सम्मान के लिए आज वाहन रैली, आमंत्रण रैली करके, हमलोग न्यू केंद्र मोड़ से बहुला मोड़ तक जाकर हम लोग इस रैली को समाप्त करेंगे। यह रैली उन गरीबों के सम्मान के लिए है जिनको विस्तारित के नाम पर ईसीएल, सेल, रेल ,कॉल अन्य सरकारी संस्था उनके घर को ध्वस्त कर देते हैं तथा मां-बहनों को घर से बेघर कर देते हैं, उन मां बहनों के सम्मान के लिए हम लोग आगामी 29 दिसंबर को आसनसोल में एक असहायों की सहायता हेतु रैली का आयोजन किया गया है। रैली के माध्यम से तमाम कंपनियों को बतायेंगे कि गरीब- आदिवासी को छोड़कर इस देश का निर्माण नहीं हो सकता है

हमारा देश विकास एवं निर्माण कार्य में मजबूत बना रहे इसलिए पहले जरूरी है कि किसी तरह से गरीबों को घर से बेघर न किया जाएं, उन्हें तमाम सुविधा मुहैया करानी चाहिए जो जरूरत है। हमारे आदर्श और हमारे विश्वास को ध्यान में रखकर, आसनसोल की धरती पर अंबेडकर पार्क की मांग कर रहे हैं जहां तमाम फ्रीडम फाइटर एवं दलित चिंतक, हमारे देश के महापुरुष का प्रतिमा लगा करके उनके अमूल्य योगदान का वर्णन किया जाए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी उनके इतिहास को समझ पाए। आसनसोल में गरीब लोग भी अपने बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने बच्चों को दिला पाए

इसके लिए आसनसोल में अच्छे मानक के आवासीय स्कूल की स्थापना की जाये। आसनसोल में काम करने वाले अधिकांश लोग मजदूरी में काम करने वाले हैं जो अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते हैं मजदूर के बेटे और भी गरीब हो जाता है और मजबूरी एवं दबाव में रहता है ना कोई शिक्षा ना पोषण। इनके लिए आवासीय विद्यालय की स्थापना की जाये। सभी जरूरतमंद लोगों को समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गरिमामय जीवन की उचित व्यवस्था की जाये। आखिर कब तक दो पाटों के मध्य हमारा शोषण होता रहेगा। यह रैली हमारे स्वाभिमान की है । अन्याय, विद्वेष, अत्याचार, शोषण, असमानता, भेद -भाव आदि का विरोध ही इस रैली का उद्देश्य हैं।

Leave a Reply