ASANSOL

Anubrata Mondal दिल्ली से पहले गए दुबराजपुर

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल: आसनसोल की दुर्गापुर पुलिस आज सुबह 8 बजे के करीब आसनसोल विशेष सुधार गृह पहुंची। विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अनुब्रत मंडल को पेशी के लिए आसनसोल से दुबराजपुर कोर्ट ले जाया गया । सूत्रों ने बताया कि कई साल पहले बीरभूम जिले के दुबराजपुर में सीपीएम और तृणमूल में झड़प हुई थी. दुबराजपुर थाने के एक सब-इंस्पेक्टर की मौत के मामले में यह मामला सामने आया है। मवेशी तस्करी के मामले में आरोपी अनुब्रत मंडल को उसी मामले को लेकर दुबराजपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया ।

वहीं ईडी को दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट ने अनुव्रत मंडल को दिल्ली लाकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी है यदि अब उनसे गौ तस्करी के मामले में पूछताछ कर सकती है। अनुब्रत मंडल आज दिल्ली ले जाने की तैयारी ईडी की थी लेकिन फिलहाल दिल्ली की यात्रा स्थगित की जा सकती है।

Leave a Reply