KULTI-BARAKAR

BJP विधायक को पितृशोक

बंगाल मिरर, संजीव यादव,बराकर 23 दिसम्बर : स्थानीय बिधायक डाक्टर अजय पोद्दार के पिता श्याम लाल पोद्दार 90 बर्षीय का निधन उनके चौक बाजार उनके निवास स्थान पर आज शाम 5 बजे के आसपास हो गया । उनके दो पुत्रों मैं अजय पौद्दार के अलावे संजय पौद्दार तथा पौत्र केशब पौद्दार के अलावे भरा पूरा परिवार छोड़ गये

File photo

निधन की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता उनके निवास पहुचे उनके निधन पर पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी बराकर चेमर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल भाजपा युबा नेता सोनु चोरसिया मनमोहन राय राजेश सिन्हा प्रेमदेब दास पार्षद अमित तुलसियान ललन मेहरा दिपक झा सहित अन्य लोगो ने शोक प्रकट किया है

Leave a Reply