ASANSOL

Asansol चेंबर भवन में सेवा केंद्र का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के मुर्गासाल स्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में कॉमन सर्विस सेंटर का उदघाटन चेम्बर के वरिष्ठ सलाहकार जगदीश प्रसाद केडिया ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।इस मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओम बगड़िया, सचिव शंभूनाथ झा, सलाहकार नरेश अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल अशोक अग्रवाल, संतोष दत्ता, आनंद पारीक, राजू हलवाई आनंद राणा सहित चेंबर के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

मौके पर चेम्बर के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और अन्य व्यापारियों की सुविधा के लिए आज चेम्बर परिसर में कॉमन सर्विस सेंटर खोला गया।

इसके साथ ही यहां पर एक कैरम बोर्ड भी रखा गया। जिससे चेंबर के सदस्य थोड़ा समय के लिए मनोरंजन कर सके। इस कॉमन सर्विस सेंटर को खोलने का मुख्य कारण समय के अभाव के कारण जो व्यवसायी लाइसेंस सहित अन्य कार्यों को करने में असमर्थ होते है। उनकी सहूलियत के लिए इस सेंटर को खोला गया है। इस कॉमन सर्विस सेंटर के खुल जाने से न सिर्फ आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों बल्कि अन्य सभी व्यवसाइयों को भी काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply