ASANSOL

गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन का पांचवा गुरमत चेतना कैंप संपन्न

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रचारक हेड पहुंचे जगदेव सिंह बच्चों को किया गया पुरस्कृत, सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी यों को भी किया गया सम्मानित

बंगाल मिरर, आसनसोल : शनिवार के दिन आसनसोल के गुरुनानक कम्युनिटी हॉल में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन की तरफ से सातवां गुरमत चेतना कैंप का फाइनल सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में इस कैंप में 600 के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया था गत 24 तारीख से लेकर 31 तारीख तक लगातार विभिन्न गुरुद्वारों में एवं फाइनल कार्यक्रम में बच्चों ने हिस्सा लिया, गुरमत लहर ऑर्गेनइजेशन के सदस्य रविंदर सिंह ने कहा बर्दवान पानागढ़ जगत सुधार बेनाचिटी गाईघाटा गोविंद नगर चितरंजन बर्नपुर कुमारडूबी मिलाकर 8 जगहों पर छोटे बच्चों के गुरमत गुरबाणी का ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान सिख मार्शल आर्ट गतका का ज्ञान पगड़ी अर्थात दस्तार बांधने का ज्ञान बांटने के लिए हर गुरुद्वारे में तीन रोज करके कार्यक्रम का आयोजन किया गया था

जिसमें विशेष तौर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक एवं गुरमत एजुकेशन सोसाइटी यूएसए की तरफ से विशेष तौर पर शिक्षक के रूप में 10 से 12 जन आए हुए थे इन सभी ने बच्चों को ज्ञान बांटा एवं कैसे एक सिख और सिख बच्चों को जीवन ज्ञपन करना है उसकी शिक्षा दी गई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक हेड जगदेव सिंह जी पहुंच उन्होन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सिख मिशन कोलकाता पूर्वी भारत गुरविंदर सिंह जम्मू वाले चरणजीत सिंह फनी जगरूप सिंह सिमरनजीत सिंह लबलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह को भेजा है इसके अलावा गुरमत एजुकेशन सोसायटी यूएसए संस्था की तरफ से गुरजोत सिंह नलवी जसवीर सिंह नलवी करणवीर सिंह नलवी जसमीत सिंह नलवी दस्तार टर्बन कोच गुलाब सिंह इस्माईलाबाद हरियाणा से विशेष तौर पर गुरमत चेतना कैंप का आयोजन करने के लिए शिक्षक के रूप में आए थे ।

इस कार्यक्रम में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक हेड जगदेव सिंह ने कहा कि आने वाले समय में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन इस इलाके में पूरे बंगाल को प्रचार का केंद्र काफी बड़ा कर लेगी जिस तरह से गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन अपने क्षेत्र में काम कर रही है शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से हर समय गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन का हम लोग सहयोग करते रहेंगे और किसी भी तरह की धर्म के प्रचार के लिए कोई अड़चन आती है या कोई दिक्कत होती है हम लोगों से जरूर संपर्क करें हम लोग हल करके और भी अच्छा कार्य करें यही चाहते हैं और स्थान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को से अपील करेंगे कि गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन को आप इलाके में गुरमत का प्रचार करने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करें सिख मिशन कोलकाता से आए जगमोहन सिंह ने कहा गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन कई सालों से इस इलाके में गुरमत का बगीचा तैयार कर रही है अब इस बगीचे में गुरमत के फूल खिलने शुरू हो चुके हैं यह आज सातवां गुरमत चेतना कैंप के बच्चों को शिक्षा देने के लिए कार्यक्रम होते रहना जरूरी है हम लोग GLO ऑर्गनाइजेशन के हर कार्य में सहयोग जरुर करेंगे सिख फोम कोलकाता से आए गुरमीत सिंह ने कहा हम लोग सबका मकसद है छोटे बच्चों को किस तरह से गुरमत का पाठ पढ़ाया जाए और उनको एक अच्छा इंसान बनाया जाए

आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा जी एल ओ जिस तरह से क्षेत्र में कार्य कर रही है हम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी इस तरह से गुरमत का प्रचार नहीं कर पाती है सही मायने में गुरमत का प्रचार गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन ही कर रही है आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से तरसेम सिंह महेंद्र सिंह सलूजा ने कहा हमारी संस्था हर समय धर्म प्रचार के लिऐ गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के इस कार्य में सहयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर जरूर हिस्सा डालेगी सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से रंजीत सिंह डोल ने कहा कि छोटे बच्चों को गुरमत का पाठ पढ़ाना और इतने बच्चे इकट्ठे करना काफी सराहनीय है सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सह जगत सुधार बेनाचिटी के प्रधान तजिंदर सिंह ने GLO ऑर्गेनाइजेशन की काफी सराहना की सेवा खालसा दल के बलविंदर सिंह एवं सचिव जगत सुधार बेनाचिटी गुरुद्वारा के सचिव मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने संस्था की तरफ से पूरा सहयोग करने का भी वादा किया बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा सचिव सिलेंदर सिंह ने कहा हम लोग इस गुरमत के कार्य में हर समय अपना सहयोग करते आए हैं और करते रहेंगे , आए हुए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं स्त्री सत्संग सभा ओं को गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply