ASANSOL

Asansol : शहर से अतिक्रमण हटाने, निगम कर्मियों के वेतन वृद्धि पर चर्चा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में मेयय परिषद सदस्यों की बैठक हुई इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी दोनों डिप्टी मेयर वसीम उल हक तथा अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सुब्रतो अधिकारी इंद्राणी मिश्रा मानस दास तथा कमिश्नर राहुल मजूमदार मौजूद थे ।

इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज की बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा हुई यहां बोरो तीन कार्यालय को स्थानांतरित करने लंबे समय से आसनसोल नगर निगम के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं उनकी वेतन वृद्धि करने फुटपाथ की समस्या दूर करने सहित नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई

उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और जब बोर्ड मीटिंग में यह सभी मुद्दे पेश किए जाएंगे तो उन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा।

Leave a Reply