KULTI-BARAKAR

BCCL दामागोड़िया कोलियरी के बंद खदान में अवैध खनन, धंसान कई मजदूरों के दबने की आशंका

बंगाल मिरर, ,,एस सिंह, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के कुलटी विधानसभा इलाके के बिसीसीएल दामागोड़िया कोलियरी के बंद ओपेन खदान मे रविवार सुबह 6 बजे एक तेज धमाके के साथ कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी के लिये बनाए गए अवैध रूप से मुहाने का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा, स्थानीय सूत्रों की अगर माने तो घटना के वक्त अवैध रूप से कोयला काट रहे करीब 20 से 25 कोयला चोर चौल के अंदर दब गए, वहीं घटना की खबर सुन मौके पर बिसीसीएल के दामागोड़िया कोलियरी के एजेंट सुभाशीष घोष सहित बिसीसीएल के सुरक्षा गार्ड व सिआईएसएफ की टीम व कुलटी थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई,

वहीं साथ मे आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 17 के भाजपा पार्षद ललन मेहरा भी पहुँच गए और उन्होंने इलाके मे चल रही अवैध कोयला चोरी की घटना को लेकर स्थानीय तृणमूल नेताओं और पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा की उन्होंने कई बार इलाके मे चल रही अवैध रूप से कोयला खदानों की जानकारी पुलिस के साथ -साथ बिसीसीएल के मैनेजमेंट को दी पर उन्होंने कभी उनके द्वारा किये गए शिकायत पर ना तो ध्यान दिया और ना ही कोई कारवाई की जिस कारण इलाके मे इतनी बड़ी घटना घट गई,

उन्होने यह भी आरोप लगाया की इलाके मे चल रहे अवैध कोयले के खदानों से स्थानीय तृणमूल नेता से लेकर पुलिस और बिसीसीएल के मैनेजमेंट करोड़ों रुपए कमा रहे हैं, और जो अपनी जान पर खेलकर उनके लिये अवैध रूप से कोयला काट रहे हैं उनको हाजरी के रूप मे 150 रुपए से लेकर 500 रुपए तक मिल रहे हैं, साथ ही उन्होंने बिसीसीएल के मैंनेजमेंट से यह मांग भी की के वह मुहाने पर गिरे मलवों को डोजर के जरिए हटाने का कार्य करे तभी यह पता चल पाएगा की चौल के निचे कितने मेजदूर फंसे हैं, वहीं बिसीसीएल के मैंनेजमेंट और स्थानीय पुलिस से लेकर बिसीसीएल के सुरक्षा गार्ड इलाके मे घटी घटना पर पत्रकारों द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर बचते नजर आए, फिलहाल इलाके मे घटी घटना को लेकर पुलिस जाँच मे जुट गई है, और यह पता कर रही है की आखिरकार इलाके मे हुई धसान मे कितने मजदूर चौल के निचे दबे हैं,

वहीं घटना स्थल पर कोयला चोरों के बोरों मे भरे कोयले और मौके पर कोयला चोर जरूर देखे गए, जो यह साबित करने के लिये काफ़ी है की इलाके मे बंद पड़े कोयले के खदान मे कोयला चोरों द्वारा कोयला चोरी की घटना को खुलेआम अंजाम दिया जाता था, हैरानी की बात यह है की घटना के बाद भी कोयला चोर कोयले से भरी बोरियों को मौके से हटाते हुए देखे गए

Leave a Reply