ASANSOL

Asansol : पीड़ित परिवारों की मदद के नाम पर वसूली का आरोप – प्रत्यारोप

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल में कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में तीन लोगों की मौत के बाद हुई राजनीति के बाद अब मदद को लेकर भी राजनीति गरमा गई है। टीएमसी और भाजपा एक-दूसरे पर मदद के नाम पर चंदा वसूली का आरोप – प्रत्यारोप लगा रहे हैं। जिससे ठंड में भी शिल्पांचल का राजनीतिक तापमान चढ़ा हुआ है। एक ओर भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए निशाना साधा, तो प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू ने पलटवार किया।

आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीते 14 दिसंबर 2022 को आसनसोल के आरके डंगाल मैं एक सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया था जिसमें बदकिस्मती से एक भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी एक दुर्घटना को लेकर टीएमसी प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए गए थे उन्होंने बताया कि आज भी भाजपा के कई कार्यकर्ता जेल में बंद है लेकिन उन्होंने आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के मंत्री सहित शिल्पांचल के आला टीएमसी नेताओं से प्रश्न किया कि एक हादसे को लेकर राजनीति करने के अलावा बीते 1 महीने के अंतराल में उन्होंने और क्या किया

 उन्होंने कहा कि हादसे के बाद यहां के मंत्री तथा अन्य टीएमसी नेता पीड़ित परिवारों से मिले थे यहां तक कि कोलकाता से भी मंत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल आया था और पीड़ितों से मुलाकात की थी जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सभी ने पीड़ित परिवारों को जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है इसके साथ ही उन्होंने  गंभीर आरोप लगाए कहा कि टीएमसी नेताओं मंत्रियों ने वादा किया था कि पीड़ित परिवारों में से हर एक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी लेकिन आज एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकारी नौकरी तो दूर रोजगार का कोई प्रबंध नहीं किया गया है उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पास पुख्ता खबर है की इन पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य के लिए नौकरी की जो बात कही गई थी उसे किसी और को स्थानांतरित कर दिया गया है।

 इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों के नाम पर आसनसोल रानीगंज जमुरिया आदि क्षेत्रों से टीएमसी द्वारा चंदा उगाही की बात कही जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनके पास खबर है कि आसनसोल रानीगंज जमुरिया आदि क्षेत्रों से पीड़ित परिवारों को मदद करने के नाम पर टीएमसी द्वारा तकरीबन 6000000 रुपए चंदा वसूला गया है लेकिन उस चंदे की राशि का ₹1 भी किसी भी पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंचा है उन्होंने सवाल किया कि आखिर इतना पैसा गया कहां हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या चंदा वसूलने का कोई सबूत उनके पास है तो उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में चंदे के लिए रसीद नहीं दिए जाते ऐसे में मीडिया कर्मियों ने जब उनसे पूछा कि टीएमसी नेताओं द्वारा तो इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया जाएगा

इसके जवाब में प्रदेश टीएमसी सचिव सह राज्य पशु संसाधन विकास विभाग के वाइस चेयरमैन वी शिव दासन दासू ने पलटवार करते हुए कहा कि टीएमसी को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए चंदा वसूली करने कोई जरूरत नहीं है टीएमसी सत्ता पक्ष में है और पीड़ित परिवारों को प्रशासन और आसनसोल नगर निगम द्वारा आर्थिक मदद पहुंचाई जा चुकी है उन्होंने उल्टा भाजपा पर ही पीड़ित परिवारों के नाम पर चंदा वसूली करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी आसनसोल में रहते नहीं है हफ्ता 10 दिन में आसनसोल आते हैं और इस तरह की अनाप-शनाप बातें करके वह मीडिया के जरिए खबरों में बने रहना चाहते हैं

Leave a Reply