ASANSOLKULTI-BARAKAR

Asansol नगर निगम के निर्दलीय पार्षद शामिल हुए तृणमूल में

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में पश्चिम बर्दवान जिले के सभी टीएमसी विधायकों ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर आने वाले समय की रूपरेखा तैयार की गई इस मौके पर यहां आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक जमुरिया के विधायक हरे राम सिंह उज्जवल चटर्जी तथा अन्य विभिन्न विधायकों के प्रतिनिधि गण और ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे । यहां पर आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वार्ड के निर्दलीय पार्षद नदीम अख्तर उर्फ बबलू टीएमसी में शामिल हो गए

पिछले आसनसोल नगर निगम चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीतने वाले नदीम अख्तर पहले टीएमसी में ही थे आज वह फिर से टीएमसी में शामिल हो गए इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मलय घटक ने कहा कि आज नदीम अख्तर एक बार फिर से टीएमसी में शामिल हो गए वह किन्ही कारणों से बीते नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए थे और 65 नंबर वार्ड से जीते थे लेकिन निर्दल प्रत्याशी के तौर पर जीतने के बाद भी उन्होंने टीएमसी के हर कार्यक्रम में शिरकत की और हर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उनके इसी रवैये और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए आज उनको फिर से टीएमसी में शामिल कर लिया गया

वहीं तृणमूल के जिला चेयरमैन पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने भी नदीम अख्तर का एक बार फिर से पार्टी में स्वागत किया और कहां कि उनको पूरी उम्मीद है कि नदीम अख्तर अपने वार्ड में टीएमसी को और मजबूत करने में और राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरा सहयोग देंगे दूसरी तरफ जब हमने आज फिर से पार्टी में शामिल नदीम अख्तर से बात की तो उन्होंने कहा कि किन्ही कारणों से उन्होंने पिछला नगर निगम चुनाव निर्दल के रूप में लड़ा था लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए और जिस तरह से टीएमसी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है इस वजह से आज वो फिर से टीएमसी में शामिल हो गए

Leave a Reply