ASANSOLLatestPolitics

रेलपार में तृणमूल की बंगध्वनि यात्रा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार अंचल में ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा एवं बंग ध्वनि के टीम सदस्य राजा गुप्ता के नेतृत्व में बंगध्वनि यात्रा निकाली गई। विभिन्न अंचलो का परिक्रमा किया।

इस दौरान तृणमूल नेता राजा गुप्ता ने बंगाल सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में बंगाल का जितना विकास हुआ उतना विकास देश के किसी राज्य में नही हुआ है। उन्होंने कहा कि माँ माटी मानुष सरकार आम जनता की सरकार है। ममता सरकार में जन्म से मिर्त्यु तक के लिए योजना लेकर आई है। दुआरे सरकार योजना से पश्चिम बंगाल के करोड़ो लोग लाभांवित हो रहे है। इस दौरान संजय पासवान सुवर्णा राय समेत बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply