KULTI-BARAKAR

युवा अमन ने 17 हजार 586 फीट की चोटी पर फहराया तिरंगा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पर्वतारोही अमन बरनवाल उम्र 23, (चीनाकुडी के निवासी) ने एक बार फिर लेह लद्दाख स्थित चांगला पास जिसकी ऊंचाई 17586 फीट हैं और इस जगह का तापमान –27° था ,
26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस को भारतीय तिरंगा फहराया। लेह लद्दाख की चांगला पास चोटी पर जहां सर्दियों में खडा होना मुश्किल होता है। पहले अमन बरनवाल , खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने वाला था, लेकिन खराब मौसम, तूफान बर्फबारी हो जाने के कारण वहां आगे जाने की अनुमती नहीं दिया गया , सरकार के नियम और गाइड के आदेश के हिसाब से हमें अपना रास्ता बदलना पड़ा. आप सभी के आशीर्वाद से हम सफलता पाये हैं।

Leave a Reply