KULTI-BARAKAR

अवैध शराब भट्ठी पर पुलिस और एक्साइज की कार्रवाई, तोड़फोड़, लाठीचार्ज

बंगाल मिरर,‌ साबिर अली, कुल्टी : – कुल्टी इलाके में अवैध देशी शराब के भट्ठी पर एक्साइज और पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तोड़फोड़ तो की ही है, वहीं अवैध रूप से ठेके चलाने वालों के ऊपर लाठियाँ भी बरसाई है, महिलाओं को लाठी डंडो से पिटाई का आरोप है, जिस पिटाई मे कई महिलाएं घायल हो गई हैं, साथ ही महिला सहित कई पुरुषों को हिरासत मे भी लिया है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो अपकारी विभाग को पिछले कई दिनों से कुल्टी इलाके में अवैध रूप से चलाई जा रही । देशी शराब के ठेकों की लगातार शिकायत मिल रही थी। कुछ दिनों पहले छापेमारी करने गई एक्साइज विभाग की टीम पर अवैध शराब कारोबारियों ने हमला किया था जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई।

जिसके बाद उनपर अपमारी विभाग की टीम ने योजना बनाकर छापेमारी की जिस छापेमारी के दौरान देशी शराब के अवैध ठेके चलाने वालों ने आबकारी विभाग की छापेमारी टीम का विरोध शुरू कर दिया, उसी विरोध के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने उनको नियंत्रण करने के किये बल का प्रयोग किया, पर इस बल के प्रयोग के दौरान जो पुरुष ने महिलाओं के ऊपर जिस तरह लाठियाँ बरसाई हैं, उसको लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply