KULTI-BARAKAR

कोयला तस्करी में नवीन को पुलिस ने लिया रिमांड पर, 3 ट्रक कोयला जब्त

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल झारखंड और बंगाल में लाला के कोयला तस्करी साम्राज्य पर सीबीआई,‌ईडी की कार्रवाई के बाद लग रहा था कि बंगाल में कोयला तस्करी कुछ समय के लिए थम जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं कुल्टी के निवासी नवीन सिंह ने झारखंड – बंगाल बॉर्डर पर कोयला तस्करी करने, डीबुडीह बॉर्डर पर कोयला की फर्जी चालान पर झारखंड से बंगाल में गाड़ी प्रवेश करने का ठेका ले लिया। देखते ही देखते वही कुल्टी के कुछ तथा कथित नेता और कुल्टी के सियालडांगा के एक बॉस का कृपापत्र बनकर बहुत बड़ा कोयला तस्कर बन गया ।

देखते देखते उसके पास अकूत दौलत हो गई। वह एक ग्रुप‌ बनाकर डीबुडीह चेकपोस्ट पर कोयला तस्करी का बेताज बादशाह बन‌ गया। उसके इशारे पर कोयला के ट्रक झारखंड से बंगाल में प्रवेश करने लगे गुप्त सूचनाओं के आधार पर बुधवार की देर रात चौरंगी पुलिस चौकी के प्रभारी शीतल नाग ने डीबुडीह चेकपोस्ट से 3 ट्रक कोयला पकड़ा जिनके पास। जिनके वैध कागजत नहीं। पुलिस ने ईस दौरान नबीन सिंह को पकड़ा। गुरुवार को उसे आसनसोल सीजेएम अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया।

Leave a Reply