सेंट जेवियर्स ने सीएम ममता को दी डी-लिट की मानद उपाधि
देश और संविधान को बचाने के लिए करें लड़ाई : ममता
बंगाल मिरर, कोलकाता : ( West Bengal News In Hindi ) कलकत्ता यूनिवर्सिटी के बाद इस बार सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( Chief Minister Mamata Banerjee ) को मानद डी-लिट प्रदान किया गया. उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हेंमानद डी-लिट से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी का अल्युमिनी एसोसिएशन का सदस्य भी बनाया गया है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री को मानद डी-लिट की उपाधि प्रदान की. ममता बनर्जी ने इस अवसर पर सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई गरीबी, अन्याय, असमानता और संविधान की रक्षा के लिए जारी रहेगी.














सेंट जेवियर्स के वाइस चांसलर फादर फेलिक्स राज ने सीएम ममता बनर्जी को मानद डी-लिट की उपाधि देने का ऐलान किया था. उन्होंने आगे कहा, “सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी में उनके योगदान के लिए यह सम्मान प्रदान कर रहा है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के कई विश्वविद्यालयों में योगदान दिया है. मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है.” सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा में विशेष योगदान के लिए मुख्यमंत्री को मानद उपाधि से विभूषित किया है. डी-लिट का सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आम आदमी ही रहना चाहती हूं. मैं समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करना चाहती हूं. देश में एकता और समानता बनाए रखना जरूरी है. संविधान को बचाने की जरूरत है. ” उन्होंने कहा, “यह मेरा हृदय छू गया. यदि आप मेरे काम को प्रोत्साहित करते हैं, तो उससे प्रेरणा मिलती है. यदि यह कोलकाता विश्वविद्यालय या सेंट जेवियर्स से मिलता है, तो उसकी बात ही कुछ और है. सेंट जेवियर के छात्र जहां जाएंगे, उन्हें केवल जीत मिलेगी. मैं गोवा गई थी. वहां सेंट जेवियर देखा था. जब मदर टेरेसा को वेटिकन में सेंटहुड दिया गया था. मैं गई थी. सेंट जेवियर्स में मदर टेरेस का चेयर लगाया जाएगा.”
उन्होंने कहा, “देश की एकता और शांति के लिए काम करें. गरीबी, भूखमरी, अन्याय और समानता के लिए लड़ाई करें. धर्मनिरपेक्ष संविधान की रक्षा करें. आप कभी दुखी और अवसाद नहीं रहें. केवल पॉजिटिव देखे. निगेटिव नहीं. ” सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी की ओर से इस दीक्षांत समारोह में कुल 770 छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए। सेंट जेवियर्स के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डी-लिट सम्मान दिए जाने के बारे में पत्र लिखा था. तभी मुख्यमंत्री इस सम्मान को स्वीकार करने के लिए राजी हुई थीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेंट जेवियर्स में विश्वविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक ब्लॉक का भी उद्घाटन किया.
- চারচাকা থেকে নগদ ১৯ লক্ষ ১৬ হাজার টাকা উদ্ধার
- Cash Recovery : नाका चेकिंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों से नकद और संदिग्ध सामान बरामद
- पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस की 78 सदस्यीय नई जिला समिति घोषित, सभी नेताओं को खुश रखने की कोशिश
- SAIL ISP ठेका कर्मी की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, परिवार को मुआवजा व नौकरी का आश्वासन
- সেল আইএসপিতে কর্মরত ঠিকা কর্মীর মাথা কাটা দেহ উদ্ধার, পরিবারকে আর্থিক ক্ষতিপূরণ ও চাকরির প্রতিশ্রুতি


