बेटी की तलाश में उत्तर प्रदेश से रानीगंज पहुंचा पिता, पुलिस से गुहार
बंगाल मिरर,रानीगंज : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रहस्यमय ढंग से लापता बेटी की तलाश में उसका पिता रानीगंज पहुंचा। गुरुवार को पीड़ित व्यक्ति ने रानीगंज थाने में पहुंचकर पुलिस से अपनी बेटी को सकुशल बरामद करने के लिए गुहार लगाई। उसकी बेटी के लापता हुए लगभग एक महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन अभी वह कहां और किस हाल में है उसका कुछ भी अता पता नहीं चल सका है। फिरोजाबाद जिले के नगला बिलोतिया के असुवा इलाके के रहने वाले राजबहादुर का कहना है कि एक युवक गत 2 जनवरी को उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था।




उन्हीं के गांव का रहने वाला भोला नामक युवक उनकी बेटी को लेकर भागा हैं और उसे भगाने में भोला की माँ की भी संलिप्तता हैं। बेटी के लापता होने की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की थी। तब से वह बेटी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। इस बीच मोबाइल लोकेशन के जरिए वह अपनी बेटी के तलाश के लिए रानीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने रानीगंज थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बेटी की गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी। राजबहादुर ने अपनी बेटी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पुलिस उनकी बेटी को सकुशल बरामद करें।
- Abhinav Shaw का सम्मान, दी गई आर्थिक सहायता
- SHRAVANI MELA SPECIAL TRAINS LIST : एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों के साथ बढ़ाये गये कोच, स्टॉपेज भी
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी भेदभाव नहीं किया : मलय घटक
- Asansol : बिल्डरों को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी मुंबई की संस्था ने
- Durgapuja 2025 : मार्कोनी दक्षिणपल्ली और बंगाल अंबुजा उर्वशी दुर्गापूजा की खूंटी पूजा