ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

बेटी की तलाश में उत्तर प्रदेश से रानीगंज पहुंचा पिता, पुलिस से गुहार


बंगाल मिरर,रानीगंज : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से रहस्यमय ढंग से लापता बेटी की तलाश में उसका पिता रानीगंज पहुंचा। गुरुवार को पीड़ित व्यक्ति ने रानीगंज थाने में पहुंचकर पुलिस से अपनी बेटी को सकुशल बरामद करने के लिए गुहार लगाई। उसकी बेटी के लापता हुए लगभग एक महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। लेकिन अभी वह कहां और किस हाल में है उसका कुछ भी अता पता नहीं चल सका है। फिरोजाबाद जिले के नगला बिलोतिया के असुवा इलाके के रहने वाले राजबहादुर का कहना है कि एक युवक गत 2 जनवरी को उनकी 17 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था।

उन्हीं के गांव का रहने वाला भोला नामक युवक उनकी बेटी को लेकर भागा हैं और उसे भगाने में भोला की माँ की भी संलिप्तता हैं। बेटी के लापता होने की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस से की थी। तब से वह बेटी की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। इस बीच मोबाइल लोकेशन के जरिए वह अपनी बेटी के तलाश के लिए रानीगंज पहुंचे। जहां उन्होंने रानीगंज थाने में जाकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें बेटी की गुमशुदगी के बारे में जानकारी दी। राजबहादुर ने अपनी बेटी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि पुलिस उनकी बेटी को सकुशल बरामद करें।

Leave a Reply