ASANSOL

Asansol Club में फिर सोमनाथ बिस्वाल की सरकार

सचिव बने शोभन नारायण बसु, कोषाध्यक्ष अभिजीत घाटी

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : Asansol Club में फिर सोमनाथ बिस्वाल की सरकार। आसनसोल क्लब चुनाव में फिर से एक बार सोमनाथ विश्वाल की टीम का वर्चस्व रहा विरोधियों का सूपड़ा साफ करते हुए उनके पूरे पैनल ने जीत दर्ज की सिर्फ कोषाध्यक्ष पद पर विपक्षी दल से अभिजीत घाटी छोटू जीते। अध्यक्ष सोमनाथ बिसवाल उपाध्यक्ष गुरु चरण सिंह बरारा सचिव शोभन नारायण बसु समेत सभी 10 कार्यकारिणी सदस्य सोमनाथ के पैनल से चुने गए।

आसनसोल क्लब चुनाव मैं अभी तक के रुझानों में टीम सोमवार विशाल प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है कोषाध्यक्ष पद पर मुरारी लाल अग्रवाल और अभिजीत घाटी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है वही अध्यक्ष पद पर सोमनाथ विश्वास और सचिव पद पर शुभ नारायण बसु एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं।

Leave a Reply