ASANSOL

Asansol GRPS  ने 23 लोगों को मोबाइल बरामद कर लौटाया

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जीआरपी ने 23 लोगों को खोया या चोरी गया मोबाइल महीनों बाद बरामद कर वापस लौटाया। मोबाइल पाकर लोगों में खुशी देखी गई। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि  रेलवे स्टेशन पर इन 23 यात्रियों  का मोबाइल जो महीने पहले चोरी या गुम हुआ था। आसनसोल रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने में इससे संबंधित मामला दर्ज कराया  गया था।  जीआरपी की टीम ने इन मोबाइलों को बरामद कर उन्हें वापस लौटाया। जीआरपी इंस्पेक्टर प्रभारी तुहिन विश्वास के नेतृत्व में आज जीआरपी थाने में मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किये गये।

Leave a Reply