ASANSOL

School Fees Hike : DAV ने13 -15 फ़ीसदी वृद्धि की घोषणा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( School Fees Hike ) कोरोना संकट के कारण दो वर्षों बाद स्कूल फीस में वृद्धि  होने के बाद अब इस साल फिर से स्कूलों में फीस वृद्धि का ऐलान कर दिया है। डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल ( DAV Public School ) द्वारा अभिभावकों को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दे दी गई है। इसमें अप्रैल से स्कूल फीस में 13 से 15 फीसदी वृद्धि की सूचना दी गई है।

प्रिंसिपल की ओर से अभिभावकों को भेजे गये संदेश में कहा गया है कि  डीएवी पब्लिक स्कूल आसनसोल विगत 20 वर्षों से बेहतर शिक्षा तथा व्यक्तित्व विकास  विद्यार्थियों को प्रदान कर रहा है। जो हमारे लिए गर्व का विष्य रहा है। इसमें अभिभावकों का भी समर्थन मिलता रहा है। अपने स्कूल से जुड़े उच्च मानकों के अनुरूप अप्रैल 2023 से शुरू होनेवाले शैक्षणिक सत्र से स्कूल फीस में 13 से 15 फीसदी की वृद्धि करने जा रहे हैं। वहीं जब डीएवी जैसे संस्थान द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है। तो जाहिर है कि अन्य अंग्रेजी माध्यम स्कूलों द्वारा भी वृद्धि की जायेगी ही।

राजू आहलूवालिया ने कहा कि इससे अभिभावकों पर बोझ बढ़ेगा। कोरोना के कारण पहले ही लोगों का रोजगार छिन गया है, स्कूल हर साल 15 फीसदी फीस बढ़ाकर बोझ डाल रहे हैं। हर वर्ष हजारों रुपए रीएडमिशन में लिए जाते हैं। स्कूल फीस बढ़ाना बंद करें या फिर रीएडमिशन बंद करें।

Leave a Reply