ASANSOL

Asansol DRM कार्यालय के समक्ष ERMC धरना प्रदर्शन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल कार्यालय गेट के बाहर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस सभी 11 शाखा यूनियन के प्रतिनिधि लोग एवं यूथ फोरम, महिला फोरम, रिटायरमेंट वेलफेयर कांग्रेस के सदस्यों ने आकर आज धरना प्रदर्शन किया। ERMC केंद्रीय उपाध्यक्ष दशरथ ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे कर्मचारी के ऊपर अत्याचार और जुल्म कर रही है उसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। न्यू पेंशन स्कीम को बंदकर ओल्ड पेंशन स्कीम को चालू किया जाए। रेलवे का निजीकरण करने का भी विरोध किया।

उसके साथ साथ रेल कर्मचारी के बहुत सारे ऐसे पैसा बकाया है जो अभी तक रेलवे का सबसे नहीं दिया गया है उस पर भी विरोध उसके साथ साथ रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई मरम्मत की कारें रेलवे हॉस्पिटल को और भी अच्छा बेहतर करना होगा इन कई मुद्दे को लेकर आज हम लोगों ने मंडल रेल कार्यालय गेट के सामने धरना दिया गया उसके साथ साथ न्यू दिल्ली में तीन दिवसीय मीटिंग को सफल बनाने के लिए ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्य आज राजधानी से आज रवाना हुए मौके पर उपस्थित जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुबीर चटर्जी, य गौतम प्रसाद , डीसी हालदार, रजत कुमार बासु आदि उपस्थित थे ‌

Leave a Reply