ASANSOL

Asansol तिरुपति कंपलेक्स में आग, मची अफरा-तफरी

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol तिरुपति कंपलेक्स में आग, मची अफरा-तफरी। आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कोर्ट मोड़ के निकट तिरुपति कंपलेक्स स्थित एक लोन कंपनी के कार्यालय में आग लगने से आज शाम अफरा-तफरी मच गयी स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर आए और आग पर काबू पाया वही आग लगने की घटना के बाद से फ्लैट में अफरा-तफरी मच गई लोग डर के मारे बाहर निकलने लगे थे।

स्थानीय निवासी विमल गुप्ता एवं अन्य ने बताया कि आज देर शाम अचानक लोन केयर कंपनी के कार्यालय से धुआं और गर्म हवा निकलने लगा जिसके बाद लोगों के लगा कि यहां आग लग गई है उन लोगों ने तुरंत फ्लैट का मेन स्विच बंद किया उसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी उन लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने के लिए भी पहल शुरू की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया आप के कारण कार्यालय में रखे हुए कंप्यूटर एवं अन्य सामान जलकर राख हो गए।

Leave a Reply