ASANSOL-BURNPUR

ISP कर्मी का बैग छूटा टोटो में, दिल्ली पुलिस ने ढूंढकर लौटाया

बंगाल मिरर, एस सिंह: ISP कर्मी का बैग छूटा टोटो में, दिल्ली पुलिस ने ढूंढकर लौटाया । दिल्ली में आयोजित इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन में बर्नपुर से कार्यकर्ता भी शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान वहां से लौटने के क्रम में सेल आईएसपी के कर्मी एवं इंटक कार्यकर्ता शार्दूल मृगेंद्र का बैग एक टोटो में छूट गया था। वह ट्रेन से आसनसोल आ गए एवं उनके कुछ मित्र दिल्ली में ही थे उन्होंने उन लोगों को सूचना दी वह तुरंत पहाड़गंज थाना में गए वहां शिकायत दर्ज कराई के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की।

आज पुलिस ने बैग वापस ढूंढ कर इंटक नेता गुरदीप सिंह सन्नी एवं मनीष प्रसाद को सौंप दिया उन लोगों ने दिल्ली पुलिस को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply