Latest

Train Service Resume : Akal Takht, Kumbh Express समेत  महत्वपूर्ण  ट्रेन फिर से पटरियों पर दौड़ने को तैयार

बंगाल मिरर, कोलकाता : ( Train Service Resume ) कोहरे के कारण हर साल रेलवे के पहिये थम जाते हैं। इस वर्ष भी रेलवे ने कोहरे के दौरान विभिन्न प्रभावित होनेवाली ट्रेनों की सूची जारी की थी। पूर्व रेलवे में लंबी दूरी की 12 महत्वपूर्ण ट्रेनें दिसंबर से दो मार्च तक रद की थी।  अब फिर से यह ट्रेनें चलेंगी। इनमें से कुछ ट्रेनों की शुरूआत हो चुकी है। इन ट्रेनों का रेलयात्रियों का लंबे समय से इंतजार था। वहीं आठ के परिचालन में कटौती की गई थी। कुंभ एक्स्प्रेस ( Kumbha Express ) , दुर्गियाना एक्सप्रेस ( Durgiana Express ) , अकाल तख्त एक्सप्रेस ( Akal Takht Express ) जैसी ट्रेनें फिर से चलेंगी।  सियालदह-अजमेर , काठगोदाम एक्स्प्रेस अब सभी दिन चलेंगी।। 12319 और 12320 कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट तथा 12177 और 12178 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस आगरा कैंट और मथुरा के बीच फिर से बहाल होगी।

2988 अजमेर-सियालदह एसएफ एक्सप्रेस 

12987 सियालदह-अजमेर एसएफ एक्सप्रेस

22406 आनंद विहार भागलपुर एक्सप्रेस 

22405 भागलपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस

12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 

12368 आनंद विहार- भागलपुर एक्सप्रेस 

13019 हावड़ा- काठगोदाम एक्सप्रेस केबल 

13020 काठगोदाम- हावड़ा एक्सप्रेस केवल 

12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस और 12178 मथुरा- हावड़ा एक्सप्रेस

12319 कोलकाता-आगरा कैट. एसएफ एक्सप्रेस और 12320 आगरा कैंट

कोलकाता एसएफ एक्सप्रेस आगरा और मथुरा तथा

मथुरा और आगरा के बीच

22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-कोलकाता एसएफ एक्सप्रेस

22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एसएफ एक्सप्रेस 

14004 नई दिल्ली – मालदा टाउन एक्सप्रेस

14403 मालदा टाउन नई दिल्ली

12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस

12358 अमृतसर- कोलकाता एक्सप्रेस

12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 

12318 अमृतसर- कोलकाता दिसंबर 

12369 हावड़ा-देहरादून एसएफ एक्सप्रेस दिसंबर 

12370 देहरादून-हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस दिसंबर 

15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिसंबर

15619 गया कामाख्या एक्सप्रेस दिसंबर

Leave a Reply