ASANSOL-BURNPUR

दिव्यांग भी समाज के अभिन्न अंग : अभिजीत घटक

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : दिव्यांग भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है । उनको भी हम प्रोत्साहित कर समाज के मुख्यधारा में लाने की जरूरत है । उक्त बातें आसनसोल नगर निगम के उप मेयर सह बर्नपुर हैंडीकैप कल्याण समाज के मुख्य संरक्षक अभिजीत घटक ने रबिवार को बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ में कही। बर्नपुर हैंडिकैप्ड वेलफेयर सोसाइटी के चौथे वर्षगांठ पर अयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा।

संस्था की ओर से उनको संस्था के सचिव धर्मराज सिंह ने देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सिख वेलफेयर सोसायटी सह समाजसेवी सुरजीत सिंह मक्कड़, उत्पल सेन,‌ संस्था के संरक्षक पवन गुटगुटिया डॉक्टर रमन राज प्रभजीत सिंह असलम खान सहादत हुसैन अंसारी सैय्यद इकबाल, नेहाल खान ,पार्षद कहकसा खुशी, कैप्टन उर्फ़ प्रबोध राय, बीर सिंह, बिनोद यादव ,अक्षय घोष बोरो चेयरमैन सिबानंद बाउरी श्रीकांत

संस्था की ओर से 10 सवासेवी संस्थान को भी सम्मान किया गया सभी दिव्यांगों को संस्था की ओर से व्हील चेयर कैलिपर्स कंबल भी प्रदान किया गया कैसर खान को भी सम्मान किया गया जबकी उद्घोष के रूप में मोनू एवांग बिरजू दास थे

Leave a Reply